Arvind Kejriwal: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) इस बार पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में नगर निगम चुनाव के लिए की रोड शो किया. यह पहला मौका है जब अब आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आए है.
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) तीसरी पार्टी भी बड़ी ताकत बन सकती है. इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के प्रचार अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का स्वागत है.
सिंगरौली में रोड शो के दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा पूरे देश में BJP-कांग्रेस, कांग्रेस-BJP, यही खेल चल रहा है। ये लोग कुछ काम-धंधा नहीं करते हैं. इन लोगों ने आपस में सेटिंग कर रखी है लेकिन दिल्ली वालों ने ये सेटिंग तोड़ दी और दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंका. आज दिल्ली में बहुत काम हो रहा है.
मध्य प्रदेश में सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिया है. बिजली भी मुफ्त कर दी है। AAP ईमानदार पार्टी है. हम लोग दूसरे नेताओं की तरह पैसे नहीं खाते हैं. MP की जनता से मेरी अपील है कि एक मौका आम आदमी पार्टी AAP को दो, हम नगर निगम के सभी मुद्दों का समाधान करेंगे.
चुनाव में 14 महापौर उम्मीदवार मैदान में
आम आदमी पार्टी के 16 में से 14 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं. भोपाल में प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. उधर, जबलपुर में तकनीकी त्रुटि के चलते नामांकन रद्द होने से प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसके अलावा राज्य में आम आदमी पार्टी के करीब दो हजार पार्षद उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पंकज सिंह का कहना है कि आप (AAP) प्रदेश में लोगों को एक मजबूत विकल्प देने की कोशिश कर रही है. BJP और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में शासन करते हैं हम दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं. इसका फायदा मध्यप्रदेश को भी मिलेगा.
ये भी पढ़े – Delhi: सीएम केजरीवाल का ऐलान, 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन, दिल्लीवासियों के लिए खरीदी जाएंगी 1950 बसें