हरदोई। भारत में जिस बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, उतने ही बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी भी तैयार रहते हैं। कई बार देशभर से अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण की खबरें सामने आती हैं। ऐसी ही एक खबर इस बार उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से सामने आई है। जहां बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाया लगाया गया है। लेकिन जब इस भ्रष्टाचार की पोल खुली तो हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी पोल तब खुली जब पूरे सरकारी अमले के साथ डीएम मंगला प्रसाद सिंह अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे तालाबों का निरीक्षण करने के लिए सुरसा ब्लॉक पहुंचे थे। यहां पर जब उनको विजिट के दौरानतालाब निर्माण की तमाम खामियां नजर आई तो उन्होंने जिम्मेदार कर्मियों से इसको लेकर सवाल पूछे, जिसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
तालाबों के निर्माण में मिली खामियों के बाद डीएम ने जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार भी लगाई, इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जो भी खामियां हैं उनको ठीक किया जाए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा जनपद के दौरे पर आने वाले हैं जिसके चलते सभी अधिकारी चौंकन्ने हैं। हर तरीके से खामियों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
जमीनी हकीकत कुछ और
इस योजना के विषय में जो भी सूचना प्राप्त हुई है उसके मुताबिक अमृत सरोवर में 200 के ऊपर तालाबों में निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। लेकिन डीसी मनरेगा रवि प्रकाश सिंह के मुताबिक जनपद में अधिकतर अमृत सरोवर तालाब पूर्ण हो चुके हैं। कागजों पर बेशक ये निर्माण कार्य पूर्ण नजर आ रहे हैं, लेकिन हकीकत जमीन पर कुछ और ही है। अमृत सरोवर योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है अब ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना जमीन पर धराशाई नजर आ रही है। इस योजना में भ्रष्टाचार की खबरें स्थाननीय लोगों की जुबानी भी सुनी जा सकती हैं।