गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ता चला आ रहा है। आज शाम को ही तूफान की गुजरात से टकराने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर कच्छ और सौराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश ज्यादा हो रही है। वहीं समुद्र में भी ऊंची लहरें उट रही हैं।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को किया तैनात
आशंका जताई जा रही है कि आज बिपोर्जॉय तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला है। चक्रवाती तूफान की सूचना मिलने पर किसी प्रकार अनहोनी ना हो इसलिए सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं 76 से अधिक ट्रेनों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी तैनात कर दिया गया है। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य हालात पर नजर रखे हुए है। आज श्रद्धालुओं के लिए द्वारकाधीश मंदिर को बिपरजॉय तूफान के कारण बंद कर दिया गया है।