संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान मणिपु के मुद्दे पर हो रहे हंगामे का सिलसिला अभी भी जारी है। विपक्ष के ओर से लगातार प्रधानमंत्री से जवाब की मांग कर रह है। उधर बीजेपी भी जवाब देने को लेकर तैयार है। इस पर अब बंगााल की विधानसभा में भी मणिपुर मुद्दे को देखते हुए एक प्रस्ताव जारी कर दिया है। जिसके बाद संसद में सभी को अपनी बात रखने का भी मौका दिया गया है। बीजेपी के कई विधायकों ने इस प्रस्ताव को लेकर आपत्ती जताई और अपनी बात रखी है।
क्या बोले बीजेपी विधायक शंकर घोष ?
मणिपुर में चल रहे हिंसा प्रर्दशन को लेकर देश भर में हंगामा जारी है। अब बंगाल सरकार ने भी विधानसभा में मणिपुर को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद बंगाल पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा कि बंगाल सरकार कितनी गंमभीर है ये तो इससे से पता चल रहा है कि इसका समय कम कर दिया गया और पहले दो घंटे का समय दिया गया था जिसे सदन की सहमति से एक घंटा कर दिया गया था।
क्या बोले बीजेपी विधायक हिरनमय चट्टोपाध्याय ?
बीजेपी नेता ने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि टुकड़े -टुकड़े गैंग और INDIA बराबर है। साथ ही कहा कि जब मणिपुर पर चर्चा हो रही तो राजस्थान पर भी होनी चाहिए। आगे कहा कि आपको अपना राज्य नहीं दिख रहा है और कहा कि ममता बेनर्जी को मणिपुर , यूपी ,महाराष्ट्र और असम दिख जाता है लेकिन बंगाल की हिंसा नहीं दिखती है।
मणिपुर अगल मामला है और विधानसभा अलग
बंगाल की सरकार पर भड़कते हुए बीजपी विधायक शुभेंद्र अधिकारी ने कहा कि मणिपुर एक दूसरा राज्य है और विधानसभा का मामला अलग है। जब वहां पर कोई दिक्कत होगी तो संसद में इस पर बहस हो सकती है लेकिन किसी राज्य को इसका अधिकार नहीं है कि वो इस पर बहस करे। साथ ही कहा कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इस पर सुनवाई अभी की जा रही है। साथ ही ममता बेनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ये आपने अपने राजननितिक फायदे के लिए किया है और INDIA नाम रख देने से लिख देने से इंडिया नहीं बन जाता है । 2021 से लेकर जितनी मौते राज्य में हुई है उस पर तो अभी कोई चर्चा नहीं है।