Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दिग्गजों का नाम है शामिल

Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दिग्गजों का नाम है शामिल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज से और अनिल शर्मा मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतरे गए है। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की मैराथन बैठक मंगलवार देर रात तक चली थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह भी शामिल हुए थे। मोदी- शाह ने एक-एक सीट पर मंत्रणा की। एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर तलवार लटक गई है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया था। भाजपा ने बुधवार सुबह 62 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

वहीं बता दें कि केेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया गया है। अनुराग के ससुर गुलाब सिंह को भी टिकट से वंचित रहना पड़ा है। दोनों को 2017 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। चुराह सीट से हंसराज, भरमौर से डॉ.जननक राज, चंबा से इंदिरा कापूर, डलहौजी से डी.एस. ठाकुर, भटियाल से विक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह, इंदौरा से रीता धीमान, फतेहपुर से राकेश पठानिया, ज्वाली से संजय गुलेरिया, जसवां-प्रांगपुर से विक्रम ठाकुर, जयसिंह पुर से रविंदर धीमान को टिकट दिया गया है। सुलह सीट से विपिन सिंह परमार को उतारा गया है। नगरोटा से अरुण कुमार मेहरा (कूका), कांगड़ा से पवन काजल, शाहपुर से सरबीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी को उतारा गया है। पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी, लाहौल और स्फिति से रामलाल मारकण्डेय पर भरोसा जताया गया है।

कांग्रेस और बीजेपी में है टक्कर

हिमाचल प्रदेश निधानसभा में 68 सीटें हैं, जिसमें से 17 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आराक्षित हैं। मौजूदा समय हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी यहां पर तेजी से विस्तारण की कोशिश की है। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव जीता है। यहां पर मुख्य रुप से मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version