मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती इलाके में शादीशुदा पुरुष और महिला की लाश बरामद हुई है। दोनों ही खून में लथपथ एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले। पुलिस के अनुसार अभी बता पाना मुश्किल है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या की गई है, वही पूरे मामले में जांच जारी है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पता चला की 45 साल के सुधीर कोबड़े और 35 साल की अलका दौड़ एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ ही रहते थे। दोनों की लाशें खून से लथपथ एक दूसरे से लिपटी हुई पाई गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नही कहा जा सकता कि दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारकर आत्महत्या की या फिर इनकी हत्या की गयी।
पुलिस के अनुसार दोनों ही शादीशुदा थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। इन दोनों की लाशें अचलपुर थाना क्षेत्र के पांढरी के खेत खलियान के झोपड़े में पायी गई है। एसपी आशीष बरगढ़ ने कहा की फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश जारी है।
(ऋषभ गोयल)