Breaking: बदला जाएगा अतीक अमहद का ठिकाना, साबरमती से तिहाड़ जेल में होगा शिफ्ट

अब तक बड़ी खबर सामने आई कि माफिया अतीक अहमद की जेल बदल दी जाएगी। उसे गुजरात की साबरमती जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। अब तक साबरमती जेल में ही अतीक की बैरक बदलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब माफिया की जेल बदली जाएगी।

बता दें कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते यह बड़ा बदलाव किया गया है। साबरमती से तिहाड़ जेल में ट्रांसफर के लिए SC में अर्जी दी जाएगी। अर्जी में पुलिस अतीक की जेल बदलने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी। उमेश हत्याकांड में अतीक के शामिल होने के सबूत मिले है। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस SC में गुहार लगाएगी। SC के निर्देश पर ही अतीक साबरमती जेल में बंद है। अब SC के आदेश के बाद ही माफिया की जेल बदली जाएगी।

Exit mobile version