बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक सनकी ने खेतों पर काम कर रहे किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस सनसनीखेज कांड में सनकी कातिल ने एक महिला समेत तीन किसानों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना स्थल से फावड़ा और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है.
ये है पूरा मामला
बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के परवाना गांव में आरोपी युवक ने वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब कुछ किसान अपने खेतों पर मक्का की निराई और रासायनिक स्प्रे कर रहे थे. सुबह करीब नौ बजे अचानक खेतों पर हाथ में फावड़ा लेकर आरोपी पहुंच गया और उसने किसानों पर जानलेवा हमला बोल दिया. सनकी कातिल की मंशा लोगों को मौत के घाट उतारना था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने किसानों के सिर, गर्दन और मुंह पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में विमला और नत्थी की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायल हुए रवि, तेजपाल, प्रेमपाल, गौरव, जितेंद्र और अमित को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रेमपाल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
पुलिस ने सनकी कातिल को किया गिरफ्तार
वहीं सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने घटना स्थल से फावड़ा बरामद किया है.इधर एसएसपी बुलंदशहर ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चश्मदीदों से बात की. इस दौरान पुलिस ने सनकी कातिल को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सनकी कातिल के सामने जो आया उसने उसी पर जानलेवा हमला बोल दिया और मौके पर ही डटा रहा.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत नहीं है ठीक
वहीं एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है,ताकि इस घटना की तह तक पहुंचा जा सके. वहीं घटना स्थल से आला कत्ल बरामद कर लिए गए हैं।