कोलकाता : रविवार को बसखाली सड़क पर तेजी से दौड़ रही बस पर अचानक से आग लग गई। सभी यात्री सो रहे थे तभी तेज आवाज हुई। इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता बस आगे जाकर रुक गई। बस के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था। जिसके बाद यात्री बस से उतरने लगे। आग लगने की वजह से बस क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना बर्दवान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर घटित हुई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन बस में बैठे लोगों का सारा समान जलकर राख हो गया ।
बस नहीं बच पाई
कहा जा रहा है कि बस कोलकाता से दुमका की ओर जा रही थी। तभी बीच रस्ते में बर्दवान में रेनेसां के पास बस में से तेज आवाज आई। लोगों का कहना है कि बस का पिछला पहिया फट गया। पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना आधी रात के समय ही थी इसलिए बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही थी। बस में जैसे ही आग लगी यात्री खुद जल्दी से बाहर की ओर निकलने लगे। सभी लोगों की जान तो बच गई लेकिन बस को नहीं बचाया जा सका। वहीं यात्रीयों का सामान भी जलकर राख हो गया।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार