Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कोरोना की चौथी लहर की संभावना बढ़ी, वेरिएंट बीए.2 संक्रमण की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना की चौथी लहर की संभावना बढ़ी, वेरिएंट बीए.2 संक्रमण की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: एशिया, यूरोप समेत दुनियाभर में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेतों के बीच देश के कई राज्‍यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्‍यों को एक एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है। केंद्र ने कहा है कि कि कोरोना से बचाव को राज्‍य पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देश का सख्‍ती से पालन कराएं।

भारत के कई राज्‍यों में ओमिक्रॉन, डेल्‍टा के मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 संक्रमण की पुष्टि के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बात की काफी संभावना है कि Omicron का BA.2 देश में संभावित COVID-19 चौथी लहर का कारण बन सकता है। Omicron Delta India अत्यधिक पारगम्य और संक्रामक है, इसलिए चौथी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वही ब्रिटेन में डेल्टाक्रॉन ने तबाही मचा रखी है। यह वेरिएंट डेल्टा और ओमीक्रोन से जुड़ने से तैयार हुआ है। यह इसका ऑफिसियल नाम नहीं है। इसमें स्पाइक्स होते हैं जो ओमीक्रोन वेरिएंट की तरह दिखते हैं। इस हाइब्रिड वेरिएंट की खोज जनवरी, 2022 में की गई थी। इसके दुनियाभर में अब तक कुछ ही मामले सामने आए हैं।

डेल्टाक्रॉन के लक्षण के बारे में जानिए

इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है कि डेल्टाक्रॉन डेल्टा और ओमीक्रोन के जुड़ने से तैयार हुआ है। डेल्टा को कोरोना का अब तक का सबसे घातक रूप माना गया है, वहीं ओमीक्रोन के लक्षण हल्के हैं। इस तरह इस वेरिएंट से पीड़ितों को कुछ हल्के और गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसके लक्षणों में शामिल हैं-

सिर दर्द
तेज बुखार और बाद में पसीना या ठंड लगना
गले में खराश
लगातार खांसी
अजीब थकान या ऊर्जा की हानि
शरीर दर्द और दर्द

बीए.2 के लक्षण

इसे समझने के लिए किए गए अध्ययनों के अनुसार, इसके दो विशिष्ट लक्षण मुख्य रूप से चक्कर आना और थकान हैं। वे वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन दिनों के भीतर महसूस हो सकते हैं और अधिक समय तक रह सकते हैं।

ओमीक्रोन बीए.2 के पेट से जुड़े लक्षण

बताया जा रहा है कि यह नाक की जगह पेट को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए नाक से लिए सैंपल गलत रिपोर्ट दे सकता है। पेट पर असर डालने की वजह से मरीज को मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, हीटबर्न और सूजन जैसी पाचन समस्याएं हो सकती हैं।

ओमीक्रोन बीए.2 के अन्य लक्षण

बुखार
खांसी
गले में खराश
सिरदर्द
मांसपेशियों की थकान
हृदय गति बढ़ना

Exit mobile version