जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस सोडाला एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग रख कर उद्घाटन किए 24 घंटे भी नहीं हुए कि अगले दिन ही बेरियर गिर गया। जानकारी में सामने आया कि एलिवेटेड रोड पर ज्यादा हाइट वाले वाहनों को रोकने के लिए स्टॉपर ( बैरियर) लगाया गया था। जहां एक ट्रक चालक ने डाक पार्सल ट्रक ले जाने की कोशिश की, जिससे स्टॉपर क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। इस दौरान यहां से गुजर रहे दो बाइक सवार बाल-बाल बचे। वहीं, अवैध तरीके से एलिवेटेड पर ट्रक ले जाने की कोशिश करने पर ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान ट्रैफिक को करीब एक घंटे तक के लिए भारत जोड़ो मार्ग बंद कर दिया गया।
जेडीए की आई लापरवाही सामने
जानकारी के अनुसार तीन माह तक के लिए इस एलिवेटेड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद है, इसके लिए जेडीए ने वहां कोई संकेत या बोर्ड भी नहीं लगाए और हाइट बैरियर भी नहीं लगाया। आनन-फानन में ट्रैफिक शुरू होने के दूसरे ही दिन भारी वाहनों को रोकने के लिए एलिवेटेड रोड पर हाइट बैरियर रख दिया, जबकि उसके नट-बोल्ट भी नहीं लगाए गए। उसके बेल्डिंग तक नहीं की गई।
हालांकि, जेडीए अधिकारियों का तर्क है कि ठेकेदार ने बिना बताए ही बैरियर रख दिया। ट्रैफिक डायवर्ट भी नहीं करवाया गया। करीब 9 से 10 फीट पर बैरियर लगाया जा रहा था, ताकि उसके नीचे से कम हाइट वाले वाहन ही एंट्री कर सकें, लेकिन शुक्रवार सवेरे यह घटनाक्रम हो गया। बाद में बेरियर को सड़क किनारे रख दिया गया और करीब एक घंटे बाद यातायात को चालू किया गया।
भाजपा के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गुरूवार मुख्यमंत्री ने हवासड़क-सोडाला एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया और इस सड़क का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा। इस सड़क के एक हिस्से पर लगा पोल गिर गया, जिससे वह मार्ग अवरुद्ध हो गया। मुझे लगता है कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य भी यही है भारत के विकास मार्ग को अवरुद्ध करना।