कानपुर। जिन हाथों में राज्य की सुरक्षा है उनकी सुविधा का ध्यान रखना भी जरूरी है। वह ताकि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हमेशा चाक-चौबंद रहे। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सौगात दी है।
जिसमें हर थाने में उनकी रहन-सहन के लिए भवनों का जीर्णोद्धार और आरक्षण के लिए बहुमंजिला वर्गों का निर्माण करवाया जा सके। साथ ही साथ पुलिस विभाग को अपनी कार्यशैली मजबूत करने के लिए भी 11000 करोड़ की सौगात दी है।

वहीं कानपुर में भी रेल बाजार क्षेत्र स्थित ट्रैफिक लाइन में 200 और अंखियों के लिए बहुमंजिला बैरक का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम में शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी मेयर प्रमिला पांडे सभी विधायकों के साथ पुलिस के आला अधिकारी शामिल रहे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बोलते हुए बताया कि एक बार दोपहर में वह अचानक पुलिस लाइन पहुंचे तो देखा कि आरक्षी जिन कमरों में आराम कर रहे थे। वहां पर छत का प्लास्टर टूटा हुआ था कमरे जीर्ण शीर्ण हालत में थे।

सीएम ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मन बनाया कि जिन हाथों में सूबे की सुरक्षा व्यवस्था है उनकी बेहतरी के लिए सरकार कुछ काम करेगी । उसी को मूर्त रूप देते हुए पुलिस विभाग को सुविधाए दी जा रही हैं। जिससे पुलिस विभाग सूबे में सुरक्षा के साथ-साथ शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हमेशा चाक-चौबंद रहे।