Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कांग्रेस ने दिया यूसीसी पर  AIMPLB  को समर्थन ,शरई अदलातें खोलेंगे

कांग्रेस ने दिया यूसीसी पर  AIMPLB  को समर्थन ,खोली जाएॉगी शरई अदालत

यूनिफार्म सीविल कोर्ड के लेकर लगातार देश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है .अब इस पर घमासान इतना तेज हो गया है कि ये देश का हाट टॉपिक बन गया . समान नागिरक सहिंता को लेकर अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बार्ड के कुछ प्रतिनिधीयों ने कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जन खरगे से मुलाकात कर यूसीसी से जुड़ी सभी परेशानियों को लेकर विशेष चर्चा की ।

कांग्रेस ने दिया समर्थन

यूसीसी को लेकर देश में चल रही सियासी जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है अब इस क्रम में मुस्लिम पर्सनल ल़ॉ बार्ड के लोगो ने गुरूवार 6 जुलाई को कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जन करगे से यूसीसी पर पार्टी से रूख करने की अपील भी की . वहीं इसपर मुस्लिम बोर्ड के एक प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने कहा कि हमें कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा आश्वासन मिल गया है और कांग्रेस अध्यक्ष ने हमसे कहा कि जब UCC संसद में आएगा तो वहे हमारी कहीं गई बातों को ध्यान में रख कर संसद में अपना पक्ष रखेंगें ।

NCP  ने भी दिया आश्वासान –AIMPLB

मुस्लिम बोर्ड के प्रवक्ता ने साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने  महाराष्ट्र के विपक्षी पार्टी के NCP  के पूर्व अध्यक्ष  शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी मिले है और उन्होंने बताया कि ,उद्धव गुठ ने  यूसीसी  को लेकर कहा कि ये कानून सबकी सहमति के साथ लागू होनो जब तक देश इस से सहमत न हो इसे लागू करना बेकार है

 प्रधानमंत्री से भी मांगा वक्त

ऑल इडिंयन मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने यूसीसी को लेकर असहमति को दौर अभी चल ही रहा है जिसे लेकर वह देश के बड़े –बड़े लोगो और पार्टी के कार्यक्रताओं से मुलाकात कर रहे है .अपनी समस्या को बताने के लिए पूरे जोर लगा रहे है ,जिसे लेकर देश भर में मिटींग कर अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे है । मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री से  भी  मुलाकात करने को लेकर का वक्त देने के लेकर अपील की है. साथ मुस्लिम बोर्ड का कहेना है कि ,हम  जब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी शरई अदालतें खोलना का प्रयास जारी रखेंगे जानकारी के लिए बता दे कि , अभी देश टोट100 से शरई अदालतें है।

Exit mobile version