नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति के हैं.
राक्षसों की पार्टी है बीजेपी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने भाजपा और जेजेपी को राक्षसों की पार्टी बताया. वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा को जो लोग वोट देते हैं और उन पार्टियों का समर्थन करते हैं, वे सभी लोग राक्षस प्रवृत्ति के हैं. आगे उन्होंने कहा कि आज मैं महाभारत की भूमि से उनको (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं.
बयान के बाद भड़की बीजेपी
बता दें कि सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता भड़क गए हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि, कांग्रेस नेता सुरजेवाला के इस मानसिक प्रवृत्ति के कारण ही उनकी पार्टी ने जनाधार को खो दिया है. कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने बेरोजगारी और कई मुद्दों पर सूबे की खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां के युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते. हम लोग इसी कारण युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किमोमीटर पैदल चले. भाजपा युवाओं से परीक्षा में बैठने के अवसर भी छीन रहे हैं.
सुरजेवाला ने आगे यह कहा
कैथल में जनसभा को आगे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘ बीजेपी और जेजेपी की पार्टी राक्षसों की पार्टी है, उन पार्टी का समर्थन करने वाले लोग राक्षस प्रवृत्ति के हैं. आज मैं महाभारत की धरती से उनको श्राप देता हूं. ‘