हर तरफ साइरस मिस्त्री की मौत की खबर फैली हुई है। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई और वह बड़े हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी जान चली गई। जब दर्दनाक हादसा हुआ उस वक्त कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें से साइरस मिस्त्री सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद मर्सिडीज कार की सेफ्टी फीचर्स पर भी सवाल उठने लगे है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसे को देखकर ऐसा लग रहा है मानो ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया था। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार में लगे एयरबैग्स खुल गए। लेकिन इसके बाद दो लोगों की जान चली गई।
कार में लगे थे 7 एयरबैग्स
तस्वीर में देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी। क्योंकि कार के बोनट वाला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया है। वहीं पीछे का हिस्सा सही सलामत है। मर्सिडीज-बेंज GLC 220d 4MATIC प्रोग्रेसिव कार GLC लाइनअप की डीजल वैरिएंट कार को सेफ कार माना जाता है। अगर इसकी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स होते है। Mercedes-Benz मॉडल की बात करें तो इसमें फ्रंट पैसेंजर कर्टेन, ड्राइवर कर्टन, रियर पैसेंजर कर्टन, ड्राइवर फ्रंटल, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट, ड्राइवर नी, ड्राइव साइड एयरबैग होते हैं। साथ ही हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और पैसेंजर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी है।
एयरबैग एक लिमिट तक ही सुरक्षा प्रदान कर सकता है। हालांकि कई मामलों में एयरबैग से लोगों की जान भी बची है। कई हादसों में कार खुलकर शख्स बार निकल जाते है तब एयरबैग्स खुल जाए तब भी जान नहीं बचती।
डीजीपी कर रहे हादसे की जांच
इस हादसे की बात करें तस्वीरों में देखकर लग रहा है कि ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गई। कार सड़क से फिसलकर साइड में डिवाइडर से टकराई है। इससे हादसे की तीव्रता का अनुमान लगाया जा रहा है। शायद कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है कि ड्राइवर ने किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं की जिससे हादसा हो गया या फिर कोई और वजह है। हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में हुई मिस्त्री की मौत की जांच के लिए डीजीपी को आदेश दिया है।
ये भी पढ़े-बिजनौर: फर्जी वर्दी पहने इंस्पेक्टर का पर्दाफाश, ऐसे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे