भिवानी। भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल का एक चिकित्सक फुट-फुट के रो रहा है। उसका रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बोल रहा है कि वह बिहार के रहने वाले है और यहां उन्हे हॉस्पिटल में बैठने के लिए जगह नहीं दी जा रही है। चिकित्सक ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के अधिकारियों से भी की है।
सामान्य हॉस्पिटल में फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, हालांकि कहा ये जा रहा है कि डॉक्टर को बैठने की जगह नही मिली। डॉक्टर मरीज कहां बैठ के देखेगा। डॉक्टर फुट-फुट कर रो रहा है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही है। हालांकि डॉक्टर कैमरे के सामने नहीं आ रहा है।
वहीं, सामान्य अस्पताल के पीएमओ डॉ. एडविन रंगा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉ. धर्मेन्द्र ने पहले ऑपरेशन थिएटर में जाकर वहां के स्टाफ व डॉक्टरों के साथ बतममीजी की है। उनके साथ गाली-गलौच किया और अभद्र व्यवहार किया है। जिसकी शिकायत भी लिखित में आरएमओ डॉ. मनीष श्योराण ने दी है। डॉ. मनीष की शिकायत पर करवाई की जा रही है एक कमेटी भी बनाई गई है, जो मामले की जाच कर रही है। पीएमओ ने बताया कि यह मामला 31 अगस्त का है।