मेरठ: 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने हैं। ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा एक बड़ा मामला है। प्रशासन के अलावा प्रत्याशियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है। मेरठ में ईवीएम पर दूरबीन से नजर रखी जा रही है। हसनापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा विधानसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले पूरे प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए प्रत्याशी ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। मेरठ में एसपी आरएलडी गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा और उनके समर्थक दूरबीन लेकर 10 मार्च तक के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं और दूरबीन से निगरानी कर रही है।
8 घंटे की शिफ्ट बनाकर रख रहे हैं 24 घंटे ईवीएम पर नजर
गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर काम किया जा रहा है। जिस तरीके से प्रशासन ने तीन घेरों के अंदर सुरक्षा बनाई हुई है इसी तरीके से उनकी तरफ से भी तीन घेरों में सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। साथ ही 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि यह डर नहीं निगरानी है, जागरूकता है और वही अपने माल की हिफाजत में लगे हुए हैं क्योंकि उनका चुनाव बीजेपी से है। हालांकि उनका कहना कि वह प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरीके से संतुष्ट हैं लेकिन वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसीलिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
मेरठ के अंदर 2 जगह पर बनाए गए मतगणना केंद्र
उत्तर प्रदेश के अंदर 10 मार्च को मतगणना होनी है और अगर मेरठ की बात की जाए तो मेरठ में पहले चरण में चुनाव हुआ था और इसी के साथ-साथ मेरठ में दो जगहों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है। मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में हस्तिनापुर सरधना और सिवान खास विधानसभा की मतगणना की जाएगी। साथ ही मेरठ के लोहिया नगर सब्जी मंडी में 4 विधानसभा मेरठ शहर दक्षिण किठौर और मेरठ कैंट चुनाव की मतगणना की जाएगी।
मेरठ में 7 विधानसभा सीट है जिसमें सिवालखास सरधना और हस्तिनापुर की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में होनी है। सरधना और सिवालखास हस्तिनापुर भी ज्यादा संवेदनशील सीट चुनाव में रही है। जिसको लेकर पहले से ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।
(अतुल शर्मा)