लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के एक और करीबी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है,यह छापा एनसीआर के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानो पर पड़ा है, ACE group के चेयरमैन अजय चौधरी के नाम से कम लोग जानते है जितना उन्हें संजू नागर के नाम से जानते है।
आपको बता दें अखिलेश के करीबियों पर भाजपा सरकार का चुनाव के नजदीक आते है ही तेजी से शिकंजा कसना शुरू हो गया है जैसे इत्र कारोबारी पियूष जैन के घर समेत दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी, सपा एमलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों की छापेमारी खत्म हो चुकी है, ACE GROUP जो एनसीआर के सबसे बिल्डर माने जाते है उनके कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। वहीं छापेमारी के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा आयकर विभाग पर दबाव बनाया जा रहा है।
सपा प्रमुख ने कहा हमे तो पहले से पता था जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे-वैसे सपा के करीबियों पर आयकर के छापे पड़ेगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का डिजिटल मीडिया कैंपेन बेकार रहा है. उन्होंने कहा कि पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे, ढूंढ निकाला पीयूष जैन को जो इनके मिलने वाले हैं. खीझ मिटाने के लिए पंपी जैन के घर छापा मारा है. सपा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है. इसीलिए दिल्ली से नेताओं का आना जारी है।
प्रताड़ित करने के लिए हो रही है छापेमारी
वहीं इससे पहले पड़े आयकर विभाग के छापों पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब जब चुनाव आता है, तब-तब छापे मारने वाले अधिकारी विपक्षी दलों के नेताओं और करीबियों को प्रताड़ित करने के लिए छापे मारने लगते हैं. ये एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. बंगाल में इन्होंने ममता को कितना परेशान लेकिन इन्हें मुंह की खानी पड़ी. यहां भी इनके साथ ऐसा ही होगा।