मुंबई। विपक्षी पार्टियों की महागठबंधन INDIA की तीसरी बैठक पश्चिमी तटीय राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होने वाली है. ये विपक्षी पार्टियों की तीसरी बैठक है, जो कि 31 अगस्त और 1 सितंबर होगी. 2024 लोकसभा चुनाव के दृष्टि से विपक्षी एलाइंस की ये मीटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ग्रैंड होटल हयात में होगी बैठक
बता दें कि इंडिया गठबंधन ने मुंबई में होने वाली दो दिवसीय बैठक का पूरा शेड्यूल जारी किया है. इस बार इसकी मीटिंग भारत के आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में होगी. मुंबई के ग्रैंड होटल हयात में सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा होने वाला है.
31 अगस्त का पूरा शेड्यूल
मुंबई मीटिंग को लेकर एक शेड्यूल जारी किया गया है. इसके अंतर्गत 31 अगस्त को शाम 6 बजे सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा. शाम को 6.30 औपचारिक बैठक की जाएगी. इसके बाद रात 8 बजे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे डिनर की मेजबानी करेंगे.
1 सितंबर का पूरा शेड्यूल
मुंबई बैठक के दूसरे दिन यानी 1 सितंबर को सुबह 10.15 बजे ग्रुप फोटो सेशन होगा. इसके बाद 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों का अनावरण और इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. दोपहर 2 बजे एमपीसीसी और एमआरसीसी की तरफ से लंच का आयोजन होगा. अंत में दोपहर 3.30 बजे इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
संयोजक के नाम का ऐलान!
गौरतलब है कि 2024 के दृष्टिकोण के इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पहली मीटिंग बिहार की राजधानी पटना, दूसरी मीटिंग कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सकुशल संपन्न हुई. वहीं अब महागठबंधन दल की तीसरी मीटिंग मुंबई में है. इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और 26 विरोधी पार्टियों के करीब 80 नेताओं के पहुंचने की खबर है. मुंबई बैठक में संयोजक के नाम का ऐलान भी किया जा सकता है.