Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज से कर रही कारपेट बॉम्बिंग का आगाज़, नड्डा, योगी, शिवराज और बड़े नेता करेंगे रैलियां

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज से कर रही कारपेट बॉम्बिंग का आगाज़, नड्डा, योगी, शिवराज और बड़े नेता करेंगे रैलियां

BJP Election Campaign: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है और अब इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जनता के दिल में बसने के लिए और अपनी जीत पक्की करने के लिए पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार- प्रसार में जुटी हुई हैं। गुजरात चुनाव इस बार भारती जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। इसके चलते बीजेपी प्रचार प्रसार का एक भी मौका गवाना नहीं चाहती हैं।

बता दें कि इस बार बीजेपी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी हैं। बीजेपी आज से गुजरात में ‘कारपेट बॉम्बिंग’ के तहत बड़े पैमाने पर चुनाव कैंपेन करने की रणनीति बनाई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 89 में से 82 सीटों पर धराधर प्रचार करेगी जहां पहले चरण में मतदान होना है।

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष, जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम के मुख्य्मंत्री, महाराष्ट्र के उप मुख्य्मंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारी की पूरी फौज आगामी दिनों में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। वहीं भाजपा गुजरात में प्रथम चरण की 89 में से 82 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, परसोतम रूपाला, नरेंद्र तोमर, अनुराग ठाकुर, जनरल वी के सिंह, मनसुख मांडविया सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। कई मुख्यमंत्री भी होंगे उम्मीदवारों के समर्थन में शामिल।

इसके अलावा, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या सहित पार्टी के 46 स्टार प्रचारक आगामी दिनों में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे।

विधानसभा क्षेत्रों में 3 दिनों का सघन जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर रही बीजेपी

वहीं दूसरी तरफ 18 नवंबर से ही पार्टी पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 3 दिनों का सघन जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर रही है। इस जनसंपर्क अभियान में बीजेपी के केंद्रीय और राज्य स्तर के 46 नेताओं को एक साथ मैदान में उतारा गया है। यह सभी नेता दिए गए विधनसभा क्षेत्रों में सुबह की शुरुआत से ही मंदिर दर्शन कर रात में कार्यकर्ताओ से चर्चा और नुक्कड़ सभाओं पर बातचीत के साथ दिनचर्या को समाप्त करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार वोटिंग दो चरणों में होगी। पहले में राज्य के सौराष्ट्र, कच्छ एवं दक्षिण गुजरात की 89 सीट के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम के साथ ही गुजरात चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version