गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 नवंबर को गुजरात के सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी इस रैली का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल हिंदी में बोल रहे हैं और उनके बगल में खड़ा एक शख़्स उनके शब्दों को गुजराती में ट्रांसलेट कर रहा है। जो कुछ देर बाद कहता है कि हिंदी में ही चलेगा आप बोलिए। इस बार वीडियो पर लोग अब कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
‘दादी इंदिरा गांधी ने मुझे एक किताब दी थी’
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे हैं। इस दौरान वह अपने बचपन और अपनी दादी इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा कर रहे थे। राहुल गांधी कह रहे थे कि “जब मैं छोटा बच्चा था तो उस समय मेरी दादी ने मुझे एक किताब दी थी। इसमें बहुत से चित्र थे। वह किताब मुझे बहुत पसंद थी।” राहुल गांधी के इस किस्से को कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी गुजराती में अनुवाद कर रहे थे।

‘आप हिंदी में बोलिए’
लेकिन गुजराती में ट्रांसलेट कर रहे भरत सिंह सोलंकी कुछ बाद ही असहज दिखाई देने लगे। जिसके बाद वह राहुल गांधी को बीच में ही कहते है कि आप हिंदी में बोलिए। आपकी हिंदी यहां सब लोग समझते हैं। जिसके बाद राहुल गांधी पूछते है तो आप नहीं करना चाहते, ठीक है। जिसके बाद भारत सिंह सोलंकी माईक छोड़कर चले जाते हैं।
‘बीजेपी ने ली चुटकी’
लेकिन अब बीजेपी इस बात को लेकर राहुल गांधी की चुटकी ले रही है। दरअसल बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि इसके आगे हम क्या कहें?
‘कांग्रेस नेत्री ने दिया जवाब’
जिसके जवाब में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कमेंट किया है। श्रीनेत ने लिखा कि “किसी ने वीडियो देखकर पूछा है क्या हुआ? मैंने कहा कि तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर भाजपाई कहीं हिल तो नहीं गए हैं। मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।