Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गुजरात शराब त्रासदी: मरने वालों की संख्या हुई 24, भावनगर अस्पताल जाएंगे

गुजरात शराब त्रासदी: मरने वालों की संख्या हुई 24, भावनगर अस्पताल जाएंगे अरविंद केजरीवाल

गुजरात में अहमदाबाद और बोटाद जिलों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या मंगलवार सुबह 24 हो गई है। जहां पहले गुजरात पुलिस ने 19 लोगों की मौत की पुष्टि की थी अब इसकी संख्या 24 हो गई है मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है। अब इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इस घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह पीड़ितों से मिलने भावनगर जाएंगे।

मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत ही दुःख की बात है कि गुजरात में जहरीली शराब के कारण 23 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में हैं।’ उन्होंने आगे कहा सभी मृतकों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और इस दु:ख की घड़ी में पीड़ितों को मेरी संवेदना व्यक्त करने आज भावनगर अस्पताल जा रहा हूं।

राजनीतिक संरक्षण का आरोप

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। केजरीवाल ने कहा था, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में मद्यनिषेध के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है। ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। (शराब की बिक्री से जो) पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है।’

ATS  कर रही है पूरे मामले की जांच

इस घटना को लेकर बोटाद में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की निगरानी जहां एक ओर सीएम भूपेन्द्र पटेल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात पुलिस के साथ आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही एक एसआईटी का भी गठन किया गया है।

Read Also – Sonia Gandhi Interrogation LIVE: सोनिया गांधी से आज दूसरी बार ED की पूछताछ, फिर देना होगा सवालों का जवाब

Exit mobile version