IPL 2025 GT vs MI Live : गुजरात ने मुम्बई को दिया 197 रन का टारगेट, IPL में 1 हजारी बने टीम इंडिया के ‘प्रिंस’

आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कैप्टन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क।  आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कैप्टन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात की शुरूआत शानदार रही। लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई। क्रीज पर साई सुदर्शन ने पैर जमाए और 41 बॉल पर 63 रनों की पारी खेलकर गुजरात का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन पर पहुंचाया। साई के अलावा, जोस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए।

आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए

मुम्बई ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लबाजी का न्योता दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन पर था। गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत हार्दिक पांड्या ने किया। शुभमन 27 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने इसके साथ ही में अहमदाबाद में आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए।

और दोनों ने 51 रन जोड़ लिए थे, लेकिन

चार साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मुजीब उर रहमान ने जोस बटलर को आउट कर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दिया है। बटलर और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही थी और दोनों ने 51 रन जोड़ लिए थे, लेकिन मुजीब की गेंद बटलर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई और वह आउट हो गए। बटलर 24 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।

सुदर्शन 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शाहरुख खान को आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया है। शाहरुख बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। शाहरुख सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए। गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन के रूप में चौथा झटका लगा है। सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और गुजरात की रन गति को बढ़ाए हुए थे। सुदर्शन 41 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सुदर्शन का आईपीएल में यह आठवां पचासा

साई सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई है। गुजरात ने 179 के स्कोर पर सुदर्शन का विकेट गंवाया था और उसने इसके बाद एक भी रन जोड़े बिना दो और विकेट गंवा दिए हैं। राहुल तेवतिया खाता खोले बिना रन आउट हुए, जबकि इसकी अगली ही गेंद पर शेरफाने रदरफोर्ड 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। सुदर्शन ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पचासा जमाया था और अब वह इस मैच में भी छाप छोड़ने में सफल रहे। सुदर्शन का आईपीएल में यह आठवां पचासा है।

कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई। पंड्या बैन के कारण पहले मैच से बाहर रहे थे। मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर रयान रिकेल्टन, मुजीब उर रहमान, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं गुजरात की टीम ने भी अपनी प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी। इनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान और कगिसो रबाडा का नाम शामिल रहा। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और एस राजू को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात टाइटन्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली

देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की। जबकि गुजरात टाइटन्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटन्स को 6 रनों से जीत हासिल हुई थी। फिलहाल मुम्बई के लक्ष्य 197 रनों का है। मुम्बई की बैटिंग काफी अच्छी है। इस मैच मं हार्दिक भी टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में वह बड़े शार्ट खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवा सकते हैं।

Exit mobile version