हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है। इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इंटरनेस बंद करके कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इस बीच राजनीतिक सियासत भी काफी गरमाती जाती जा रही है। बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी से तुरंत मामले का संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि मणिपुर जैसी स्थिति न बनने पाए।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा में स्थिति भयावह है। मेवात से फरीदाबाद तक हिंसा फैल गई है। प्रधानमंत्री इस मामले का पूर्ण संज्ञान लें क्योंकि एक ही समय में एक ही देश में दो मणिपुर नहीं रह सकते। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिंसा को लेकर राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में बीजेपी -जेजेपी पूरी तरह विफल साबित हुई है।
The situation in Haryana is horrible as the violence has spread from Mewat to Faridabad. Urge the PM to take full cognizance of the matter as we cannot two Manipur's in the same country at the same time.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 1, 2023
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा नूंह में हुई हिंसा को लेकर सरकार की विफलता का परिणाम है। सरकार अपनी जिम्मेंदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदमशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें। जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखें और प्रेम व भाईचारे की स्थापना में एक दूसरे का सहयोग करें।
प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह विफल साबित हुई है। नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है। सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें!
जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखे और प्रेम व…— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 31, 2023
बता दें कि हरियाणा की स्थिति को देखते हुए हरियाणा के गृह मत्री अनिल विज का कहना है कि यहां पर स्थिति अभी नियंत्रण में हैं।जिले में कर्फ्यू लागू किया गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि हिंसा के पीछे योजनाबद्ध रणनीति हो सकती है। विज ने कहा, नूंह में दोनों समुदाय लंबे समय से रह रहे थे। किसी ने वहां जहर बोया है। इतने बड़े पैमाने पर हिंसा बिना प्लान के नहीं हो सकती है. वहां, पत्थर इकठ्ठा करके रखे हुए थे, हथियार और गोलियां मिली हैं. ये सब कुछ अचानक नहीं हो सकता है। ऐसा लगता है कि इसके पीछे इंजीनियरिंग की गई है। कोई मास्टरमाइंड भी हो सकता है। हम गहराई से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।