Haryana: पीएम मोदी ने ‘2G’ इथेनॉल संयंत्र किया राष्ट्र को समर्पित, बताए इसके फायदे..

हरियाणा के पानीपत में पीएम ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल पीएम मोदी ने पानीपत में द्वितीय जनरेशन (2G) इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से द्वितीय जनरेशन (2G) इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।

इसी बीच पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में जनता को जनरेशन (2G) इथेनॉल संयंत्र के फायदे गिनवाते हुए रोजगार के अवसरों की बात की। पीएम ने कहा कि इसका फायदा ये होगा कि पराली काटने से लेकर उसके निस्तारण के लिए जो नई व्यवस्था बन रही है। इसके लिए नई मशीनें आ रही हैं। ट्रांसपोर्टेशन के लिए नई सुविधा बन रही है और  जो ये नए जैविक ईंधन प्लांट लग रहे हैं, इन सबसे गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि  इसका एक फायदा ये होगा कि जो पराली किसानों के लिए बोझ थी, परेशानी का कारण थी, वही उनके लिए, अतिरिक्त आय का माध्यम बनेगी।

तो वहीं पीएम एक ओर फायदा गिवाते हुए कहते है कि इससे प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण की रक्षा में किसानों का योगदान और बढ़ेगाय। साथ ही इसका एक लाभ ये होगा कि इससे देश को एक वैकल्पिक ईंधन भी मिलेगा।

ये भी पढ़े-शपथ ग्रहण के बाद बोले सीएम नीतीश, जो 2014 में आए थे वो 2024 में नहीं रहेंगे

Exit mobile version