Hijab Row: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा ही अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पर वार किया है. विज ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं है. वो इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा किया. ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी शक्ल में सामने आते हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्यूलर कहती है लेकिन धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा बंटवारा इनके कारण ही हुआ है।
हाल ही में अनिल विज में पंजाब के सीएम चन्नी के दो दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारने पर तंज सकते हुए कहा था कि कांग्रेस ने पंजाब में चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तो बना दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि चन्नी जीतेंगे या नहीं, इसलिए चन्नी को दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारा गया है।
क्या है मामला
हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई. कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि जो छात्रा पहले बिना हिजाब के आती थीं, वे अब अचानक से हिजाब में आने लगी हैं. बाद में छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा एक विवाद बन गया और कर्नाटक के अन्य जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. इसकी वजह से तनाव बना हुआ है और यहां तक कि हिंसा भी हो चुकी है।
हिजाब विवाद मामले की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को आदेश दिया था कि अंतिम आदेश तक छात्रों के लिए किसी भी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं है।