Heavy Rainfall: राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी झमझमा बारिश से हालात और खराब होते देखे जा रहे है, दिल्ली समेत देश कई राज्यों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के कई जगहों पर जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में मासिक औसत का 63 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में गुरुवार सुबह से शुक्रवार शाम तक 80 मिमी बारिश हुई है. हरियाणा में भारी बारिश से गुरुग्राम में जलभराव की समस्या हो गई है, जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं.
बेमौसम बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा होती जा रही है. उत्तर प्रदेश के हरदोई और प्रयागराज में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है. हरदोई में चार लोगों की मौत के साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई राज्यों में बिजली गिरने से लोगों की मौत
बिहार में भी 19 सितंबर को बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई थी. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार के सदस्यों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों के लिए कई समस्याएं खड़ी कर दी हैं.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की घटना
उत्तराखंड में तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया. राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भी हल्की से मध्यम बारिश होने का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें – Heavy Rainfall: आफत बन कर लौटता मानसून, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, वर्क फ्रॉम होम और स्कूल बंद, हेल्पलाइन नंबर भी जारी