हिमाचल प्रदेश: चंबा में चट्टान गिरने से टूटा पुल, भरमौर से 29 पंचायतों का कटा संपर्क, रास्ता पूरी तरह बंद

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले के भरमौर में भूस्खलन की वजह से एक ब्रिज पूरी तरह से ढह गया। हादसे के कारण (NH-154A) चंबा से भरमौर तक पूरी तरह से कट गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट-चंबा-भरमौर 154 राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लूणा के पास चिरचिंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के साथ बना सीमेंट का पुल चट्टानें गिरने से ढह गया। शनिवार देर रात भारी भरकम चट्टानें गिरने से ये घटना हुई है। गनीमत रही कि देर रात वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी।

बता दें कि इस घटना के बाद से भरमौर से 29 पंचायतों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है और इन पंचायतों तक जाने के लिए किसी तरह के वैकल्पिक रास्ते की कोई व्यवस्था नहीं है। इस बीच एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने बताया कि लूणा में सीमेंट का पुल देर रात चट्टानें गिरने से टूटा है। प्रशासनिक टीम मौके पर भेज दी गई है। वहीं इससे पहले शुक्रवार की शाम भी भरमौर की होली तहसील में बैली ब्रिज के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था।

Exit mobile version