लखनऊ: योगी आदित्यनाथ को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने रखा। लखनऊ के लोकभवन में हुई इस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह, रघुबर दास और बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। वही योगी आदित्यनाथ के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,”सीएम योगी ने प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया। राजनीति का अपराधीकरण बंद किया। जनता और बेटियों में विश्वास जगा है। यूपी में बदलाव की राजनीति शुरू हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने किसी का जाति और धर्म नहीं पूछा। यह बदलाव यूपी में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत। सबको लगता है हम अपनी लोकप्रियता से जीतकर आए हैं। लेकिन पार्टी और सरकार के काम महत्वपूर्ण होते हैं।”
केंद्रीय ग्रहमंत्री ने कहा कि हम सभी को मोदी जी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व मिला है, परिश्रमी नेतृत्व मिला है। गरीबों के प्रति समर्पित रहने वाला नेतृत्व मिला है। मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी ने गरीब कल्याण के हर कार्य को पूरा कर जमीन तक पहुंचाया है।
सपा सरकार में माफिया और गुंडे पुलिस के मालिक बन बैठे थे। गरीब की एफआईआर लिखवाने की हिम्मत नहीं होती थी। 2017 के बाद जब सत्ता में बदलाव हुआ, तो आप देख सकते हैं गुंडे और माफियाओं की क्या हालत है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार में उद्योगपतियों का सम्मेलन दिल्ली में होता था। क्योंकि कोई भी उद्योगपति लखनऊ आने के लिए तैयार नहीं होता था। उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय राजनैतिक अस्थिरता का माहौल रहा। इसका नतीजा उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों का उदय हो गया।
आपको बता दे कि बीजेपी विधान दल की बैठक संपन्न हो गयी है। शुक्रवार शाम को इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा।