महाराष्ट्र के जिले बुलाढाणा में पिपंलखुटा रूट से जा रही एक चलती बस का टायर फट जाने से बस में तुरंत ही आग लग गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ है।हादसे के बाद पूरे रूट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बस सवार ने की हादसे की पुष्टी
हादसे की पूरी जानकारी एक बस के भीतर सवार यात्री ने दी है।बस में सवार व्यक्ति ने बताया कि अचानक से बस का टायर फट गया जिसके तुरंत बाद ही बस में भयंकर आग लग गई। जिसके बाद पूरी बस में लोग घबरा कर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे ,कुछ लोग तो बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे।साथ ही व्यक्ति ने यह भी बताया की उसने अपनी जान बस का शीशा तोड़कर बचाई है ।
कैसे बना खौफनाक मंजर?
इस पूरे हादसे में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह बस के बाहर जान बचा कर निकला, तो उसने वाहनों से भरी सड़क पर सबसे मदद मांगी लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी। साथ ही व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग अपनी जान बचाते-बचाते ही ‘जिंदा जल रहे थे ‘लेकिन वो बाहर निकल नहीं पाए,क्योकिं बस बाईं तरफ पलटी थी जिस कारण बस का दरवाजा बंद हो गाया था ।
घटना पर किया जा रहा काबू
आपको बता दे कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनासथ्ल पर पुहंच कर जांच में जुटी है। अभी तक इस पूरे हादसे में 8लोग घायल है,जिन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह साफ नहीं हुआ है कि कितने लोगो की हादसे में मौत हो चुकी है