देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बननी मुश्किल है क्योंकि एग्जिट पोल में यहां साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस ने अपनी जमीन वापस मजबूत की है जबकि आम आदमी पार्टी का भी यहां खाता खुल सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की यहां आखिर किसकी सरकार बनती है।
उत्तराखंड में कांटे की टक्कर है। अलग-अलग एग्जिट पोल में उत्तराखंड में किसी भी पार्टी या गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा। बीजेपी बहुमत से दूर है तो कांग्रेस भले ही बीजेपी से आगे दिखाई दे रही मगर अपनी बदौलत सरकार बनाने की स्थिति में वो भी दिखाई नहीं दे रही। ऐसे में आम आदमी पार्टी यहां एंट्री करती हुई नजर आ रही है और हो ना हो वो किंग मेकर की भूमिका में भी आ सकती है।
–एबीपी के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में त्रिशंकु स्थिति बन रही हैं। उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें है। जिसमें बीजेपी को 26-32 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाती हुई दिख रही है।
-सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 26-32, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आप को 0-2 सीटें, अन्य को 3-7 सीटें मिलने के आसार हैं।
-जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 0-1, बसपा को 0-1 सीट, अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है।