Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam Encounter) ने सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को ढेर कर दिया. कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक बाबर (Babar) के रूप में हुई है. मारा गया आतंकी 2018 से ही शोपियां और कुलगाम मेंJammu Kashmir Encounter सक्रिय था और कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था. आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस का जवान भी शहीद हो गया. इस दौरान 3 जवान जख्मी भी हुए हैं. वही दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन जारी है।
संयुक्त कार्रवाई में आतंकी बाबर ढेर
कुलगाम में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी बाबर को मार गिराया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस कर्मी सार्जेंट रोहित छिब (Rohit Chhib) शहीद हो गए वही तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी कुलगाम के परीवन इलाके में छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों, जिनमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
इलाके में ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक आतंकियों को पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग करते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बाबर मारा गया. तीन घायल जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है. वही इलाज के दौरान पुलिस के जवान रोहित छिब को नहीं बचाया जा सका. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि कई और आतंकी छिपे हो सकते हैं।