झारखंड के धनबाद में मंगलवार शाम हुए भीषण अग्निकांड में 15 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद अब जान गंवाने वाले के परिजनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दो-दो लाख रुपये और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। धनबाद में हुए इस भीषण अग्निकांड पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि ‘धनबाद में आगजनी के कारण हुई मौत से बेहद दुख हुआ है। इस अग्निकांड में जिन्होंने अपने स्वजनों को खो दिया, उनके साथ मेरी सांत्वना है। साथ ही मैं आगजनी में झुलसे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’
पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इस बीच सोरेन ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट और विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा हादसे में घायलों को समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।’
गौरतलब है कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार रात आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।