जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसे जनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल किश्तवाड़ जिले में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे ने 8 लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है।
इस भयानक हादसे के बाद पीएम मोदी की बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं किश्तवाड़ में हुए हादसे से दुखी हूं। तो वहीं पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

इसी बीच किश्तवाड़ के डीसी देवांश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक कार के खाई में गिरने से अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3 घायल हुए हैं। हम आवश्यक मुआवजा प्रदान करेंगे।
तस्वीरों में देखकर आप अंदाजा लगा सकते की हादसा कितना भयानक रह होगा। हदासे वाले स्थान पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। वह कार में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे है।