Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
उदयपुर हत्याकांड में जस्टिस पारदीवाला ने नुपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया

उदयपुर हत्याकांड में जस्टिस पारदीवाला ने नुपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा (BJP Spokesperson Nupur Sharma) को कड़ी फटकार लगी है. ये फटकार सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जेबी पारदीवाला ने लगाई है. जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि उदयपुर की घटना के लिए नूपुर शर्मा का बयान जिम्मेदार है. जिसके बाद यह हत्याकांड हुआ. नुपूर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

देश से माफी मांगे नुपूर- SC

गौरतलब है कि, नूपुर शर्मा बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं. उन्होंने एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन टिप्पणी पर बवाल अब तक थमा नहीं है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगा दी है. कई सप्ताह तक नुपूर शर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा, ‘हमने टीवी डिबेट में देखा था कि कैसे उन्हें उकसाया गया था. लेकिन जिस तरह से उन्होंने टिप्पणी की और बाद में कहा कि वो एक वकील हैं, ये सब शर्मनाक है. उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. आज देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी एकमात्र जिम्मेदार नूपुर शर्मा हैं.  अब आपको हम नुपूर शर्मा को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला के बारे में बताते हैं.

कौन हैं जस्टिस पारदीवाला ?

साल 2015 में राज्यसभा के कम से कम 58 सदस्यों ने राज्यसभा के तत्कालीन सभापति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से जस्टिस पारदीवाला के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी. राज्यसभा सांसदों का आरोप था कि पाटीदार नेता और अन्य लोगों पर दर्ज देशद्रोह की धारा हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पर्दीवाला ने आरक्षण को लेकर ‘असंवैधानिक’ टिप्पणी की थी.

1000 फैसले दे चुके हैं पारदीवाला

गुजरात हाईकोर्ट में रहते हुए जस्टिस पारदीवाला ने क्रिमिनल, सिविल, टैक्सेशन और कमर्शियल मामलों का निपटारा किया. साबरमती नदी में प्रदूषण के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पर्यावरण से जुड़े मामलों में भी फैसला दिया. जस्टिस पारदीवाला ने करीब 1,000 मामलों में फैसले दिए हैं.

Exit mobile version