कर्नाटक। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष के मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है, कर्नाटक के गृह मंत्री ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 2 एडीजीपी और पुलिस बल सहित वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे है, वहीं अब शिवमोगा के हालात अभी निंयत्रण में है , आगे भी कहा – मैं शिवमोगा की शांति बहाल के लिए लोगों का धन्यवाद करता हुं. औऱ दोषियों के खिलाफ पूरी कार्यवाही की जाएगी।
बता दें, बीते दिन शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने जानकारी देते हुए 6 गिरफ्तारी की बात की थी और बताया था कि मामले में 12 लोगों से पूछताछ चल रही है. एसपी ने कहा था कि, हर्ष के खिलाफ दो मामले दर्ज थे. एक दंगे का और दूसरा साल 2016-2017 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का. एसपी ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रेहान शरीफ, निहान और अब्दुल अफनान हैं. आज गिरफ्तार हुए दो आरोपियों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
शुक्रवार सुबह तक इलाके में धारा 144
शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर डॉ सेल्वामणि ने कहा, इलाके में धारा 144 को शुक्रवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे. स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. सुबह 6 बजे से सुबह 9 तक लोग आ जा सकते हैं।
अंतिम संस्कार के दौरान हुईं थी हिंसा घटनाएं
बता दें, मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान सोमवार को हिंसा की कुछ घटनाएं हुईं जिसमें महिला पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी की. हालांकि पुलिस ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया. इलाके में इसके बाद धारा-144 लगा दी गई।