नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर दिल्ली के एलजी और सरकार के बीच पिछले कई महीनों से वाद-विवाद चल रहा है। अब इसको लेकर बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ये दावा किया है कि पुरानी शराब नीति को बदल कर नई लागू करने से केजरीवाल को 540 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई है।
वर्मा ने गुरुवार को एक प्रेसकांफ्रेंस के दौरान कहा कि पुरानी शराब नीति में एल-1 लाइसेंस होल्डर्स को 2.5 फीसदी कमीशन मिलता था लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसको बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया। इस 12 फीसदी में से आप ने 06 फीसदी कमीशन सीधे कैश में इन दुकानदारों से वापस ले लिया। वर्मा ने कहा कि शराब की दुकानों से दिनेश अरोडा नाम का व्यक्ति पैसा कैश में लेता था और उस पैसे को केजरीवाल और सिसोदिया को देता था।
वर्मा ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया के अवैध शराब के कारोबार को संभालने वाला दिनेश अरोड़ा सीबीआई जांच के डर से देश छोड़कर भाग गया। अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से केजरीवाल और सिसोदिया के साथ अपनी सारी फोटो हटा दी।
वर्मा ने कहा कि सरकार को एक्साइज ड्यूटी सिर्फ एक फीसदी मिल रही है। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन केजरीवाल को इसका सीधा फायदा मिल रहा है। बीते एक साल में आप ने शराब से 540 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्मा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस शराब घोटाले में सीधे तौर पर संलिप्तता है।