लखीमपुर खीरी तिकोनिया बनबीरपुर कांड में अक्सर विवादों में रहे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल अजय मिश्र टेनी बीजेपी कार्यालय में किसान नेता राकेश टिकैत पर अभद्र टिपण्णी करते नजर आये। यहाँ तक अजय मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत की तुलना सड़क पर भौकते कुत्तों से कर डाली। लेकिन बात यहीं नहीं थमी केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को डकैत बता डाला। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी है। केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री टेनी का अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
‘जब हाथी चलता तो कुत्ते भौंकते हैं’

बीजेपी कार्यालय में ग्रह मंत्री ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब हाथी चलता तो कुत्ते भौंकते रहते हैं। सड़क पर कई बार कुत्ते भौंकते हैं। मान लीजिए हम लखनऊ जा रहे हैं। गाड़ी में बैठकर जा रहे हैं। तेज रफ्तार से गाड़ी जा रही है। सड़क पर कई बार होता है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं। कई बार गाड़ी के पीछे भी दौड़ने लगते हैं। लेकिन वो उनका स्वभाव होता है। उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। जिसका जो स्वभाव होता है उसके अनुरूप व्यवहार करता है। लेकिन हम लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है। मैं हर व्यक्ति को पूरा-पूरा जवाब देता हूं। लेकिन आपके भरोसे से आपके विश्वास से मुझे ताकत मिली है।
राकेश टिकैत, फिकैत जितने आवें

इसी बीच उन्होंने कहा कि मुझे बहुत आत्मविश्वास आया है। मैं यही कहूंगा कि आप इसी तरह से हमको ताकत देते रहिए। दुनिया की कोई ताकत आपको निराश नहीं होने देगी। हताश नहीं होने देगी। आप सब की ताकत के बल पर चाहे जितने राकेश टिकैत, फिकैत जितने आवें। मैं राकेश टिकैत को अच्छी तरह से जानता हूं कि दो कौड़ी का आदमी है। वो दो बार चुनाव लड़ा दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है। तो उसका कोई मतलब नहीं होता। इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं देता हूं।

उन्होंने कहा कि ‘इस तरह के लोगों को जवाब देना को कोई औचित्य नहीं होता है। लेकिन इससे उनकी राजनीति चल रही है और इससे उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं। समय आने पर जवाब दिया जाएगा। लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत काम नहीं किया। मैं सही के लिए लड़ रहा हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
ये भी पढ़े-Hamirpur: अस्पताल में मासूम की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप