Maharashtra NCP Youth Wing Protest against Agnipath Yojana: पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। बिहार समेत कई जगहों पर युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह आंदोलन धीरे-धीरे और भी तीव्र होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब इसकी आग महाराष्ट्र तक भी पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल एनसीपी (NCP) की यूथ विंग इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक है। आगामी 20 जून को एनसीपी यूथ विंग पूरे महाराष्ट्र में ‘अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana)’ के खिलाफ आंदोलन करेगी। एनसीपी यूथ विंग (NCP Youth Wing) के कार्याध्यक्ष रविकांत वरपे (Ravikant Varpe) ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में इस योजना के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि- ‘सेना में ठेकेदारी पद्धति से जवानों की भर्ती करना सरासर गलत है। इस कदम से सेना को भी काफी नुकसान हो सकता है। वरपे ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लिया था। उसी प्रकार से इस कदम को भी पीछे लेना पड़ेगा।