महा-EXIT POLL: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कल आखिरी चरण के समाप्ति के साथ ही अलग-अलग चैनलों ने सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स सामने रख दिए हैं। इस एग्जिट पोल में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे आगे नजर आ रही है। एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है।
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर मतदान हुआ था। इन सीटों पर अलग-अलग चैनलों पर एग्जिट पोल्स आए हैं। हालांकि सभी चैनलों के एग्जिट पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी को ही बहुमत मिलते दिख रही है। अब सभी चैनलों के आंकड़े हकीकत में बदलते हैं या नहीं यह तो 10 तारीख को नतीजों के घोषणा के बाद ही पता चलेगा। उससे पहले आइए जानते हैं क्या कहते हैं अन्य चैनलों के आंकड़े—
एबीपी- Cvoter
Abp न्यूज औऱ सी वोटर के एग्जिट पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 51-61, कांग्रेस को 22 से 28, शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26, बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 सीटे मिल रही हैं।
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स के आंकड़ो में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90, कांग्रेस को 19 से 31, शिरोमणि अकाली दल को 7 से 11, बीजेपी गठबंधन को 1 से 4 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।
न्यूज24- चाणक्य
न्यूज 24 और चाणक्य द्वारा दिए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी 100, कांग्रेस 10, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन 6 और बीजेपी गठबंधन 1 सीट ला रही हैं।
इंडिया न्यूज- जन की बात
इंडिया न्यूज और जन की बात द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 60 से 84, कांग्रेस को 18 से 31, शिरोमणि अकाली दल को 12 से 19 और बीजेपी गठबंधन को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।
जी न्यूज डिजाइनबॉक्सड
जी न्यूज और डिजाइनबॉक्सड के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी को 52 से 61, कांग्रेस को 26 से 33, शिरोमणि अकाली दल को 24 से 32, बीजेपी गठबंधन को 3 से 7 और अन्य को 1 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं।
टीवी 9 भारतवर्ष
टीवी 9 भारतवर्ष के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी को 56-61, कांग्रेस को 24-29, शिरोमणि अकाली दल को 22-26 औऱ बीजेपी गठबंधन को 1-6 सीट मिलते नजर आ रही है।
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के आंकड़ो में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 62-70, कांग्रेस को 23-31, शिरोमणी अकाली दल को 16-24 और बीजेपी और गठबंधन को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही है।
टाइम्स नाऊ- वीटो
टाइम्स नाऊ-वीटो के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 22 और अकाली दल गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा गठबंधन को पांच और अन्य को एक सीट मिल सकती है।