Eknath Shinde: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक पर विराम लगता नजर आ रहा है. वहीं 30 जून को एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. जिसके बाद एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर उनके पिता संभाजी शिंदे (Sambhaji Shinde) ने खुशी जाहिर की है.
सीएम एकनाथ शिंदे के पिता संभाजी शिंदे ने खुशी जताते हुए कहा कि वह बहुत खुश हैं. आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने शपथ दिलाई. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले बयान में एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी को न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने (CM Eknath Shinde) प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया था कि शिवसेना के 40 विधायक और निर्दलीय विधायक समेत 50 विधायक आज एक साथ हैं.
कल शिंदे सरकार का होगा शक्ति परीक्षण
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हम हिंदुत्व में अपने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की भूमिका को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने जो भी कदम उठाया है, वो किसी ने कुछ पाने के लिए नहीं किया है. यह सब एक विचार है, बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व और राज्य के विकास की बात, इसलिए हम इस एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे थे.
उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को सौंप अपना इस्तीफा
आपको बता दें कि 29 जून को महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सीएम बने रहने को कहा.