Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अब्बास अंसारी और निखत मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक, जेलर

अब्बास अंसारी और निखत मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक, जेलर और वर्डर को भेजा जाएगा जेल, अब तक 8 गिरफ्तारी

मध्यप्रदेश। विधायक अब्बास अंसारी से निखत की मुलाकात कराने के मामले एसआईटी ने जेल अधीक्षक अशोक सागर सहित जेलर संतोष कुमार और चर्चित वार्डर जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। 3 दिन पहले पूछताछ को लेकर इन्हें हिरासत में लिया गया था। आज सोमवार को तीनों को लखनऊ जेल भेजा जाएगा। वहीं इस मामले में अब तक आठ लोगों की हो गिरफ्तारी चुकी है। रविवार को एसआईटी ने डिप्टी जेलर पीयुष पांडेय और एक अन्य वार्डर से मिली जानकारी की कड़ियों को जोड़ा गया। इसके बाद इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इन धाराओें के तहत हुई कार्रवाई

वहीं विधायक अब्बास अंसारी से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने के मामले पत्नी निखत बानो और चालक नियाज की जांच चल रही है। इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, वार्डर जगमोहन और विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इन पर जेल से भगाने की साजिश, मिलन के बदले महंगे गिफ्ट, रंगदारी मांगना और नगदी लेना, विदेशी मुद्रा की बरामदगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

आरोप है कि जेल अधिकारियों ने गैरकानूनी तरीके से अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी को जेल में एक अधिकारी के कक्ष में लगभग डेढ़ माह तक मिलाया। दस फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद औक एसपी वृंदा शुक्ला ने मिली सूचना के आधार पर इस प्रकरण का भंडाफोड किया।

अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे राज

शुक्रवार को एसआईटी की जांच पूछताछ नोटिस पर जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डर जगमोहन से पूछताछ की गई, जो 6 घंटे तक चली। शनिवार को जांच टीम ने जेल अधीक्षक और जेलर को यह कहकर लौटाया था कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर बुलाया जाएगा। रविवार को डिप्टी जेलर पीयुष पांडेय सहित एक अन्य वार्डर से लगातार पूछताछ के बाद जो बात सामने आई उसमें इन अधिकारियों की भूमिका प्रमुख थी।

वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि तीनों के खिलाफ काफी सबूत मिलने और अन्य बयानों की कड़ियों को मिलाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को इन्हें लखनऊ जेल भेज दिया जाएगा। जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे सारे राज सामने आ रहे हैं।

‘अधिकारियों की सहमति के बिना नहीं चल सकता गैरकानूनी काम’

एसपी  ने मामले में कहा कि प्रमुख अधिकारियों की सहमति के बिना जेल में इतने दिनों तक कोई गैरकानूनी काम नहीं चल सकता। इस प्रकरण में इन तीनों की पूरी भूमिका को लेकर सोमवार को जानकारी दी जाएगी।

इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें सबसे अब्बास की पत्नी निखत बानो, उसका चालक नियाज को जेल भेजा गया। वहीं जांच में अब डिप्टी जेलर चंद्रकला का नाम सामने आया। उसे भी जेल भेजा गया है। सपा नेता फराज खान और जेल कैंटीन सप्लायर नवनीत सचान भी पुलिस जेल में है। और अब जेल अधीक्षक, जेलर सहित वार्डर की भी गिरफ्तारी हो गई है।

Exit mobile version