सहारनपुर : यूपी में विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है,चुनावी माहौल में कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर दौरे पर हैं, प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी के तमाम नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो वही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं,पीएम के प्रोग्राम को लेकर पुलिस प्रशासन ने इंतजाम भी किया है,जिसमें दो एडीजी दो डीआईजी समेत पांच एसपी 12 एडिशनल एसपी और इंस्पेक्टर समेत पीएसी फोर्स तैनात की गई है,प्रधानमंत्री सहारनपुर के रीमाउंट दीपो मैदान में जनसभा करेंगे,जहां पर पीएम के लिए वाटरप्रूफ मंच बनाया गया है इसके साथ ही बीजेपी की इस जनसभा में हजारों की तादाद में जन सैलाब उमड़ने की संभावना है,बीजेपी नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब 10:30 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
दरअसल सहारनपुर में आगामी 14 फरवरी को चुनाव होना है और ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी कहीं ना कहीं नाराज वोटरों को साधने की कोशिश जरूर करेंगे, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी कि इस जनसभा से बीजेपी के प्रत्याशियों को कहीं ना कहीं लाभ जरूर मिलेगा।