मणिपुर राज्य में हिंसा की आग ठंड़ी होने का नाम ही नही ले रही हैं। आपको बता दें कि मणिपुर के कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है, कर्फ्यू के बीच ही एक बार और हिंसा की आग भड़क उठी। इस हिंसा ने बीएसएफ के एक जवान को अपनी चपेट में ले लिया। हिंसा का शिकार हुए उस जवान की मौत हो गई। वहीं 2 सैनिक गमभीर रुप से घायल हो गए है। हालांकि मणिपुर में इंटरनेट 3 मई से ही बंद है अभी की स्थिति को देखते हुए भड़की हिंसा के कारण यहां पर इंटरनेंट प्रतिबंध वैधता को 10 जून तक के लिए बंद कर दिया हैं।
हिंसा के चलते 11 जिलों में कर्फ्यू
पिछलें महिनें की 3 तारीख को 2 गुटों के बीच की झड़प में अब तक लगभग 70 से ज्यादा लोगों की इसमे जान जा चुकी है। भड़की हिंसा को देखते हुए अब तक 11 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सोमवार की शाम को मणिपुर की सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया हैं। मणिपुर वासी 5 दिन और इंटरनेट की सुविधा से वंचित रहेगें। 10 जून की दोपहर तक इंटरनेट बंद रहेगा।
1 शहीद, 2 जवान घायल
भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के 1 जवान की मौत हो चुकी है। वहीं असम राइफल्स के 2 जवान इस हिंसा के दौरान घायल हो गए है। मंत्रीपुखरी में दोनों घायल जवानों का इलाज हो रहा हैं। मिले बयान के मुताबिक 5 और 6 जून को उग्रवादियों ने पूरी रात रुक-रुक कर फायरिंग करते रहे। बीएसएफ इस फायरिंग का जवाब भी दिया उसी जवाब देय में 1 जवान शहीद हो गया।