जयपुर से मुंबई आ रही ट्रेन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलियां ट्रेन की बी5 बोगी में चली हैं। ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में गोलीबारी की ये घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई और गोली चलाने वाला रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान बताया जा रहा है। गोली मारने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है। घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद है। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) ट्रेन के B5 कोच में सोमवार सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर ये गोलीबारी हुई। चारों पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। RPF कांस्टेबल ने गोली क्यों चलाई इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी. ने बात करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिस ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नही थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था? वहीं डीआरएम नीरज कुमार ने कहा, ‘सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, ने गोली चला दी…चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है…हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. अनुग्रह राशि दी जाएगी।
पुलिस के बयान के मुताबिक ‘31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एस में सूचना मिली कि बी 5 में गोली चली है। पता चला है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चैतन ने एस्कॉर्ट प्रङारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है। . ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं। उक्त सिपाही को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।