Muzaffarpur Family Suicide Case:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सोमवार को एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली, जबकि उसके दो छोटे बेटे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमरनाथ ने रविवार देर रात अपने पांचों बच्चों के साथ फांसी लगाने की कोशिश की। इस घटना में उनकी तीन बेटियां—राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7)—की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बेटे शिवम कुमार (6) और चंदन (4) बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि अमरनाथ की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अकेले ही अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। रविवार की रात परिवार ने साथ बैठकर खाना खाया, जिसमें अंडे का भुजिया, आलू-सोयाबीन की सब्जी और चावल शामिल थे। खाना बड़ी बेटी ने बनाया था। इसके बाद सभी सो गए।
बचे हुए बेटे शिवम के अनुसार, तड़के पिता ने सभी बच्चों को जगा दिया। पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर बच्चों के गले में डाला गया और घर के अंदर ट्रंक के सहारे सभी को छत से लटका दिया गया। अमरनाथ ने बच्चों से ट्रंक से कूदने को कहा। तीनों बेटियां उनके साथ झटके से कूद गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। शिवम ने भी छलांग लगाई, लेकिन गला कसने से दर्द होने पर उसने फंदा ढीला कर लिया और अपने छोटे भाई चंदन को भी बचा लिया। इसके बाद दोनों घर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे।
बच्चों की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया है और उनसे घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमरनाथ अपनी पत्नी की मौत के बाद मानसिक रूप से काफी परेशान था। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के रिश्तेदारों और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।









