प्रदेश में बदमाशों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बदमाशों में ना तो खाकी का खौफ नजर आ रहा है ना ही शासन का। दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां के कुख्यात शंभू मंटू ग्रुप ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी है। वहीं नंदबिहार कालोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात शंभू मंटू ग्रुप के बदमाशों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है।
एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित विशेष टीम वैज्ञानिक तरीके से जांच कर मोबाइल का काल डिटेल्स व लोकेशन को खंगाल रही है। ताकि आरोपियों पर नकेल कसा जा सके। वहीं तत्काल भयभीत प्रोपर्टी डीलर की पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
30 कट्ठा जमीन का सौदा
आपको बताते कि गुरुवार को प्रोपर्टी डीलर ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस अध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक विजेंद्र ने इमली चौक स्थित 30 कट्ठा जमीन का सौदा यशस्वी शंकर तिवारी से किया था।

10 मई को इसका एग्रीमेंट कराकर वहां पर कार्य प्रारंभ किया। 11 जुलाई को उसके मोबाइल पर पहली बार वीपीएन के माध्यम से काल कर रंगदारी की मांग किया। 17 जुलाई को प्लाट पर ओंकार सिंह, गोविंद शर्मा, बाबुल चौधरी समेत अन्य लोग हथियार से लैस होकर आए और मजदूरों के साथ मारपीट की। 12 अगस्त को तीन बार फोन आया।
50 लाख की रंगदारी की मांग
इसी बीच बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि पूर्व मेयर समीर कुमार की घटना याद करो उससे भी बुरा हाल तुम्हारा करुंगा। उसके बाद विजेंद्र ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को तीन बार काल आया। मंटू ने 50 लाख की रंगदारी की मांग करते हुए पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी।
आपको बता दें मेयर समीर हत्याकांड में शूटर गोविंद को भेजा जेल भेजा गया था। गोविंद समेत अन्य का नाम पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में सुर्खियों में आया था। जेल से निकलने के बाद गिरोह से जुड़े सभी बदमाश जमीन खरीद-बिक्री के धंधे में शामिल हो गया है। सदर, बेला, सकरा व मिठनपुरा इलाके में कई कीमती जमीन का प्लाटिंग कर बेचने का काम किया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी की पूर्व की गतिविध को भी खंगाला जा रहा है।

अत्याधुनिक हथियारों से कई मर्डर
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में टेंडर माफिया से मशहूर कुख्यात शंभू मंटू गिरोह काम करता है। बिहार के कई जिलों में अपनी अत्याधुनिक हथियारों से कई मर्डर कर चुका है।
कुख्यात ग्रुप दो समूहों में बटा हुआ है जिसमें शंभू सिंह और मंटू शर्मा दो ग्रुप है लेकिन जानकारों की माने तो बड़े बड़े कारनामे दोनों ग्रुप मिलकर ही करते हैं इसीलिए इस ग्रुप का नाम शंभू मंटू ग्रुप है। मंटू शर्मा सारण जिले का रहने वाला है तो शंभू सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं हाल ही के दिनों में राजद द्वारा मुजफ्फरपुर से एमएलसी का प्रत्याशी भी शंभू सिंह को बनाया गया था जिसमें जदयू के दिनेश सिंह से करारी शिकस्त मिली थी ।
वहीं इस केस में कुख्यात मंटू शर्मा और उसके शूटर सहित अन्य गुर्गों को पकड़ लिया है। एसपी जयंत कांत ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधी बक्से नहीं जाएंगे हर हाल में गिरफ्तारी होगी और प्रॉपर्टी डीलर और उसके परिवार को हरसंभव सुरक्षा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-Mumbai: मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले को दोहराने की मिली धमकी, पुलिस को व्हाट्सएप से मिला ये मैसेज