Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पटना, पार्किंग विवाद में 2 लोगों की मौत से

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पटना, पार्किंग विवाद में 2 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, कई बिल्डिंग और गाड़ियों को लगाई आग

बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद में मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक ही परिवार के गौतम कुमार और रौशन कुमार नामक दो युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां आरोपी उमेश राय के घर पर जमकर पथराव किया, वहीं उमेश राय के घर, सामुदायिक भवन, आईटीआई सेंटर और गोदाम को भी आग लगा दी। इसके अलावा आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक

घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची और बवाल कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया। वहीं आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी।

गौरतलब है कि व्यामशाला की जमीन को लेकर उमेश और चंद्रिका राय के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी शुरू हो गई। इस घटना में गोली लगने से चंद्रिका राय के संबंधी गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

करीब 43 राउंड फायरिंग से दहला पटना

वहीं गंभीर रूप से घायल रौशन कुमार ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। फिलहाल तीन अन्य घायलों नागेंद्र राय, चनारिक राय व मुनारिक राय का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद के दौरान करीब 43 राउंड फायरिंग हुई है।

Exit mobile version