मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर है। इस दौरान उनका एक रोड शो होना था, जो कि रामनवमी पर हुए इंदौर हादसे के मद्देनजर बीजेपी ने रद्द कर दिया है। वहीं अब पीएम मोदी भोपाल में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस दौरान उनके साथ इस आयोजन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के चीफ ही मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी भोपाल में करीब छह घंटे तक रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शनिवार को सबसे पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शामिल होगें। ये सम्मेलन 30 मार्च को शुरू किया गया था। आज यानी एक अप्रैल को यह समाप्त हो रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में सशस्त्र बलों की आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया है।
सुत्रों के अनुसार करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत का झांसी, ग्वालियर और आगरा में दो मिनट का स्टॉपेज होगा। पहले दिन ट्रेन में 216 स्टूडेंटस को सफर करने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी विद्दार्थियों से बात भी करेंगे। वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलेगी।