प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा का दौरे पर रहेंगे। जहां वे अंबासा और गोमती में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के राज्य मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी महेश शर्मा व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर पीएम की अगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर करीब 12 बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी रैली को गोमती में शाम तीन बजे संबोधित करने की संभावना है।
राज्य में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
वहीं पीएम के आगमन से पहले पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक डॉ. संबित पात्रा, भट्टाचार्य ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि पीएम 13 फरवरी को भी राज्य का दौरा कर सकते हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पीएम के दौरे के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बी़ेजेपी ने घोषणा पत्र में किए लोकलुभावन वादे
आपको बता दें कि बीजेपी ने विरवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें पार्टी ने वादा किया है कि त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने पर वह आदिवासी क्षेत्रों के लिए अधिक स्वायत्तता, रबर आधारित उद्योग के विशिष्ट-विनिर्माण क्षेत्रों में वृद्धि, किसानों की आर्थिक सहायता करेगी। पार्टी ने घोषणा पत्र में महिलाओं और छात्राओं के लिए भी लोकलुभावन वादे किए। राज्य में 16 फरवरी को वोटिंग होनी है।
पारंपरिक प्रेसवार्ता के बजाय कार्यकर्ताओं के सामने जारी किया घोषणापत्र
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि धार्मिक गुरु अनुकुल चंद्र के नाम पर सभी के लिए पांच रुपये की भोजन योजना शुरू की जाएगी। साथ साथ ही अगरतला में एक क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान की स्थापना भी की जाएगी। नड्डा ने पारंपरिक प्रेसवार्ता के बजाय अपने कार्यकर्ताओं के सामने एक विशाल सभागार में घोषणापत्र जारी किया। पत्र में लोगों को नौकरी महंगाई भत्ता या राज्य के 1.9 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन देने के बारे में कोई जिक्र नहीं है।